एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में अगर भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल तक पहुंचती हैं तो दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले होने की संभावना है। ऐसे में फैंस के लिए आने वाले दिन काफी मनोरंजक होने वाले हैं। वहीं, पाकिस्तानी टीम के लिए आगामी एशिया कप आसान नहीं होने वाला है क्योंकि उन्हें एक बार फिर से विराट कोहली की चुनौती से पार पाना होगा। विराट कोहली ने एशिया कप 2023 से पहले अच्छी तरह से आराम भी कर लिया है और अब वो इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के लिए मुसीबत बनने के लिए तैयार हैं।
विराट जब-जब एशिया कप में पाकिस्तान के सामने आते हैं फैंस को उनकी 2012 एशिया कप में खेली गई 183 रनों की यादगार पारी जरूर याद आ जाती है। विराट ने उस मैच में पाकिस्तान के हर गेंदबाज की पिटाई की थी और नाबाद 183 रन बनाकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। उनकी ये पारी एशिया कप 2012 के पांचवें मुकाबले में आई थी जब मीरपुर में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थी। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 329 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। पहली पारी के खत्म होने के बाद हर किसी को लग रहा था कि पाकिस्तानी गेंदबाजी लाइनअप के सामने भारतीय बल्लेबाज ये स्कोर नहीं चेज़ कर पाएंगे लेकिन विराट कोहली की करिश्माई पारी के चलते भारतीय टीम ने महज 4 विकेट खोकर 47.5 ओवरों में मैच जीत लिया।
खराब शुरुआत के बाद कोहली ने सचिन के साथ पारी को संभाला था और अंत तक नाबाद रहते हुए 148 गेंदों में 183 रन बनाए। इस दौरन उनके बल्ले से 22 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला। विराट की इस पारी ने क्रिकेट जगत को ये संदेश दे दिया था कि वो क्रिकेट जगत पर राज करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उसके बाद 11 साल हो गए हैं और विराट कोहली के नाम अनगिनत रिकॉर्ड्स हैं और आज दुनिया का हर गेंदबाज उनसे डरता है।
