Advertisement
Advertisement
Advertisement

Asia Cup FlashBack: 11 साल पहले विराट कोहली ने मचाया था 'गदर', 183 रन बनाकर पाकिस्तान को रुलाया था

विराट कोहली एशिया कप के इतिहास में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2012 एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन बनाकर धमाल मचा दिया था।

Advertisement
Asia Cup FlashBack: 11 साल पहले विराट कोहली ने मचाया था 'गदर', 183 रन बनाकर पाकिस्तान को रुलाया था
Asia Cup FlashBack: 11 साल पहले विराट कोहली ने मचाया था 'गदर', 183 रन बनाकर पाकिस्तान को रुलाया था (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 17, 2023 • 12:47 PM

एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में अगर भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल तक पहुंचती हैं तो दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले होने की संभावना है। ऐसे में फैंस के लिए आने वाले दिन काफी मनोरंजक होने वाले हैं। वहीं, पाकिस्तानी टीम के लिए आगामी एशिया कप आसान नहीं होने वाला है क्योंकि उन्हें एक बार फिर से विराट कोहली की चुनौती से पार पाना होगा। विराट कोहली ने एशिया कप 2023 से पहले अच्छी तरह से आराम भी कर लिया है और अब वो इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के लिए मुसीबत बनने के लिए तैयार हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 17, 2023 • 12:47 PM

विराट जब-जब एशिया कप में पाकिस्तान के सामने आते हैं फैंस को उनकी 2012 एशिया कप में खेली गई 183 रनों की यादगार पारी जरूर याद आ जाती है। विराट ने उस मैच में पाकिस्तान के हर गेंदबाज की पिटाई की थी और नाबाद 183 रन बनाकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। उनकी ये पारी एशिया कप 2012 के पांचवें मुकाबले में आई थी जब मीरपुर में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थी। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 329 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। पहली पारी के खत्म होने के बाद हर किसी को लग रहा था कि पाकिस्तानी गेंदबाजी लाइनअप के सामने भारतीय बल्लेबाज ये स्कोर नहीं चेज़ कर पाएंगे लेकिन विराट कोहली की करिश्माई पारी के चलते भारतीय टीम ने महज 4 विकेट खोकर 47.5 ओवरों में मैच जीत लिया।

Trending

खराब शुरुआत के बाद कोहली ने सचिन के साथ पारी को संभाला था और अंत तक नाबाद रहते हुए 148 गेंदों में 183 रन बनाए। इस दौरन उनके बल्ले से 22 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला। विराट की इस पारी ने क्रिकेट जगत को ये संदेश दे दिया था कि वो क्रिकेट जगत पर राज करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उसके बाद 11 साल हो गए हैं और विराट कोहली के नाम अनगिनत रिकॉर्ड्स हैं और आज दुनिया का हर गेंदबाज उनसे डरता है।

एशिया कप में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड

विराट कोहली द्वारा 2012 एशिया कप में खेली गई 183 रनों की पारी आज भी एशिया कप के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी है। विराट के 183 रनों के बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर पाकिस्तान के यूनिस खान के नाम पर दर्ज है। यूनिस खान ने ये पारी हांगकांग के खिलाफ खेली थी जबकि बांग्लादेश के मुश्फिकर रहीम इस लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने भी श्रीलंका के खिलाफ 150 गेंदों में 144 रनों की शानदार पारी खेली है। वहीं, शोएब मलिक 143 रनों की पारी के साथ चौथे स्थान पर हैं और पांचवें स्थान पर फिर से 136 रनों के सर्वाधिक स्कोर के साथ विराट कोहली हैं।

एशिया कप में विराट कोहली का रिकॉर्ड

Also Read: Cricket History

अगर एशिया कप में विराट कोहली के रिकॉर्ड की बात करें तो उनके आंकड़े किसी भी विरोधी टीम को डरा सकते हैं। विराट ने 11 मैचों में 61.30 की शानदार औसत से रन बनाए हैं जबकि उनके बल्ले से 3 शतक भी देखने को मिले हैं। विराट ने एशिया कप में कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं और इस बार भी वो कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त करने वाले हैं। विराट एक बार फिर से फ्रेश होकर वापस आ रहे हैं और पाकिस्तानी टीम के लिए उन्हें रोक पाना आसान नहीं होगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या विराट कोहली अपने इस रिकॉर्ड को खुद तोड़ पाएंगे या नहीं।

Advertisement

Advertisement