वीरेंद्र सहवाग के वनडे डेब्यू का वह अनोखा ओवर जिसे किसी ने नोट ही नहीं किया
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की क्रिकेट के बारे में बहुत कुछ छपा और कहा जा चुका है पर शायद ही कहीं ये जिक्र आया कि इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाज के तौर पर उन्होंने एक ऐसा ओवर फेंका जिसे 'स्मजर' (Smudger) कहा...
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की क्रिकेट के बारे में बहुत कुछ छपा और कहा जा चुका है पर शायद ही कहीं ये जिक्र आया कि इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाज के तौर पर उन्होंने एक ऐसा ओवर फेंका जिसे 'स्मजर' (Smudger) कहा गया। सहवाग एक उपयोगी गेंदबाज थे और उनके टेस्ट में 40 और वनडे इंटरनेशनल में 96 विकेट इसी का सबूत हैं। असल में वीरेंद्र सहवाग के इस ओवर का जिक्र अब हो रहा है केल्विन हैरिसन (Calvin Harrison) नाम के एक गेंदबाज की वजह से- दक्षिण अफ्रीका में जन्मे इस इंग्लिश क्रिकेटर ने पिछले दिनों इंग्लैंड में नॉटिंघमशायर के लिए हैम्पशायर के विरुद्ध खेलते हुए नॉटिंघम में काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 1 के इस मैच में एक ओवर ऐसा फेंका जिसे 'स्मजर (Smudger)' कहा गया। तब ऐसे और ओवर की तलाश हुई तो उस में वीरेंद्र सहवाग का नाम सामने आया।
Trending