Advertisement

हैप्पी बर्थडे वसीम अकरम: महान वसीम अकरम के जन्मदिवस पर जानिए कुछ अनछुए किस्से

3 जून 1966 में जन्मे वसीम अकरम वर्ल्ड क्रिकेट इतिहास के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। एक समय जब सचिन, स्टीव वॉ, ब्रायन लारा और जयसूर्या जैसे बल्लेबाज गेंदबाजों की जमकर धुलाई करते थे तो उस

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat June 03, 2018 • 13:17 PM
हैप्पी बर्थडे वसीम अकरम: महान वसीम अकरम के जन्मदिवस पर जानिए कुछ अनछुए किस्से Images
हैप्पी बर्थडे वसीम अकरम: महान वसीम अकरम के जन्मदिवस पर जानिए कुछ अनछुए किस्से Images (Twitter)
Advertisement

4) रिकॉर्ड हैट-ट्रिक:- अकरम अपने जमाने के बल्लेबाजों के लिए बुरे सपने से कम नहीं थे। स्विंग गेंदबाजी में उन्होंने जो महारत हासिल की वो शायद ही कोई और कर पाए। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 4 शानदार और बेहद यादगार हैट-ट्रिक लिए। वसीम की दोनों वनडे में हैट-ट्रिक शारजाह में आयी और बाद में साल 1999 में हुए एशियाई टेस्ट चैंपियनशिप में श्रीलंका के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों में हैट-ट्रिक लेकर पाकिस्तान को जीत दिलाई।

5 ) शानदार 500 विकेट - वसीम अकरम 2003 वर्ल्ड कप के दौरान वनडे मैचों में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बने और कूल 502 विकेट लेकर अपने वनडे करियर को अलविदा कहा बाद में उनका ये रिकॉर्ड विश्व के महानतम स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने तोड़ा। इसके अलावा उन्होंने 414 टेस्ट विकेट लेकर टेस्ट मैचों में किसी बांए हाथ के बॉलर द्वारा सबसे ज़्यादा विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया है।

Trending


6) टेस्ट मैचों के इतिहास में 8वें नंबर पर विश्व रिकॉर्ड बल्लेबाजी:- साल 1996 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट में जब पाकिस्तान के सारे दिग्गज बल्लेबाज फ़ैल हो गए तब वसीम ने शेखपुरा टेस्ट में 8वे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड नाबाद 257 रन की पारी खेली जिसमे 22 चौके और 12 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। यह टेस्ट मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ था।



Cricket Scorecard

Advertisement