जब लता मंगेशकर ने भारत के विश्व विजाता खिलाडि़यों के लिए लाइव कॉन्सर्ट किया ()
साल 1983 में जब भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व को हैरान करते हुए वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया तो पूरा भारत देश जश्न में डूब गया था। यह एक ऐसा पल था जब खामोश भारत को जश्न मनानें की बड़ी वजह मिली थी।
आज बीसीसीआई भले ही दुनिया की सबसे अमीर बोर्ड में से एक है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस वक्त भारत ने पहली बार व विश्व विजेता का खिताब जीतकर करोड़ों देशवासियों का दिल जीतने में सफल रही थी तो उस वक्त बीसीसीआई के पास इतने पैसे नहीं थे कि विश्व विजेता टीम का सम्मान कर सके।
स्पेशल: बिना कोई उथलपुथल के समाप्त हो गया कप्तान धोनी का सफलतम युग...