सचिन तेंदुलकर हमेशा रहेगें महान बल्लेबाज ()
24 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMOPE)। भारतीय क्रिकेट में महानतम बल्लेबाज की बात की जाएगी तो सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे पहले क्रिकेट के दिग्गजों से लेकर क्रिकेट प्रेमियों के जुबान पर होगा।
ऐसा इसलिए नहीं कि सचिन ने कई रिकॉर्ड अपने करियर में बनाए हैं बल्कि ऐसा इसलिए है क्योंकि सचिन ने जिस अंदाज के साथ पूरे करियर में बल्लेबाजी करी वो हमेशा किसी महान बल्लेबाज की निशानी होती है। इसलिए तो क्रिकेट के सबसे बड़े महान बल्लेबाज डॉन ब्रेडमैन ने सचिन के खेलने के स्टाइल को अपने जैसा कहा था।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन ऐसे एक मात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कल्पानओं की सिमाओं को पार करते हुए 100 शतक जमाए है। सचिन ने वनडे के अपने करियर में 49 शतक और टेस्ट में 51 शतक जमाकर इस अनोखे कारनामें को पूरा किया था।