क्रिकेट में आए दिन कोई न कोई खिलाड़ी बड़ी औऱ धमाकेदार पारियां खेलकर अपना नाम रिकॉर्डबुक में दर्ज करा रहा है। लेकिन उनकी उस पारी का महत्व तभी रहता है जब वह टीम को जीत दिलाने में काम आती हैं नही तो उन्हें शायद ही कोई याद रख पाता है । आइए हम आपको बताते हैं क्रिकेट की बाइबल कहीं जाने वाली विजडन पत्रिका द्वारा चुनी गई टेस्ट क्रिकेट की 10 सबसे बेहतरीन पारियों के बारे में । इन खिलाड़िय़ों ने अहम मौकों पर एतेहासिक पारी खेलकर अपनी टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई थी। पेश है ब्यौरा......
1.डॉन ब्रैडमैन 270 रन बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न(1936-37)
1936 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डॉन ब्रैडमैन को पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करने का मौका मिला था। लेकिन कप्तानी से उनके खेल पर असर पड़ा और शुरूआत के दोनों टेस्ट मैचों में वह एक भी रन नहीं बना पाए। जिसके चलते पहले 2 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। तीसरे टेस्ट मैच के दूसरी पारी में जब ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट केवल 97 रन पर गिर गए थे तो ब्रैडमैन बल्लेबाजी करने मैदान पर आए। बल्लेबाजी करते हुए ब्रैडमैन ने अपने करियर की सबसे शानदार पारियों में से एक पारी खेली। जैक फिंग्लेटों के साथ मिलकर ब्रैडमैन ने रिकॉर्ड 346 रन की पार्टनरशिप करके एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया था । ब्रैडमैन ने 375 गेंदों पर 270 रनों की लाजबाव पारी खेली थी जो क्रिकेट के इतिहास में डॉन ऑफ क्रिकेट के द्वारा खेली गई सबसे बेहतरीन पारियों में से एक थी।
ब्रैडमैन द्वारा खेली गई उस शानदार पारी की बदौल ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा टेस्ट मैच 365 रन से जीता था। डॉन ब्रैडमैन ने 810 रन बनाकर उस सीरीज के सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे।