Women’s Asia Cup T20 2024 की सभी टीमें, पूरा शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग की सभी जानकारी (Image Source: Google)
Women’s Asia Cup T20 2024 Live Streaming Detaisl: महिला एशिया कप का नौंवा एडिशन 19 जुलाई (शुक्रवार) से श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगी, जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है और हर ग्रुप में टॉप पर रहने वाली दो टीम सेमीफाइनल में क्वालीफाई करेंगी। एशिया कप का फाइनल मुकाबला 28 जुलाई को दाम्बुला के रनगिरी दाम्बुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत मौजूदा चैंपियन है, जिसने 2022 में हुए पिछले एडिशन में श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। भारत ने 7 बार महिला एशिया कप जीता है, सिर्फ एक बार 2018 एशिया कप फाइनल में उसे बांग्लादेश से हार मिली थी।
महिला एशिया कप 2024 के ग्रुप