24 अप्रैल (CRICKETNMORE) - साल 1979 में वनडे वर्ल्ड कप का दूसरा संस्करण 9 से 23 जून तक इंग्लैंड की सरजमीं पर खेला गया। इस संस्करण में वेस्टइंडीज जबरदस्त प्रदर्शन कर के लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी।
पहले संस्करण के जैसे ही इस वर्ल्ड कप में भी 8 टीमों ने अपनी दावेदारी पेश की। इन टीमों में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, भारत ,श्रीलंका, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और पहली बार कनाडा की टीम भी वर्ल्ड कप के महामुकाबलें में उतरी।
इन 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया। "ग्रुप ए" में इंग्लैंड ,पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा की टीम एक दूसरें से भिड़ी तो वहीं "ग्रुप बी" में भारत, वेस्टइंडीज, श्रीलंका तथा न्यूज़ीलैंड की टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिला। दोनों ग्रुप की हर टीमें अपने-अपने ग्रुप की अन्य टीमों से एक-एक बार भिड़ी। ग्रुप स्टेज में सभी टीमों के बीच कड़े मुकाबलें के बाद वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड की टीम ने नॉक आउट मैचों में अपनी जगह बनाई।