भारत- जिम्बाब्वे: आकड़ो के आईने में
नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ 11 जून से हरारे में 3 वनडे मैचों की सीरीज का शुभारंभ होगा। ऐसे में जहां भारत की टीम अपने अनुभवी कप्तान धोनी के साथ जिम्बाब्वे की टीम के खिलाफ सीरीज जीतने
नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ 11 जून से हरारे में 3 वनडे मैचों की सीरीज का शुभारंभ होगा। ऐसे में जहां भारत की टीम अपने अनुभवी कप्तान धोनी के साथ जिम्बाब्वे की टीम के खिलाफ सीरीज जीतने के लिए एड़ी- चोटी का जोर लगाएगी तो वहीं जिम्बाब्वे की टीम भारतीय युवा टीम के समक्ष संघर्ष भरा खेल दिखाकर भारत को कड़ी चुनौती देने की हर संभव कोशिश करेगी।
इससे पहले आईए जानते हैं भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए मैच में अबतक क्या – क्या घटित हुआ..
Trending
►भारत और जिम्बाब्वे के बीच अबतक 50 ओवर में बने सर्वाधिक स्कोर
# भारत: 333/6 (50 ओवर), गुवाहटी 19 मार्च (2002)
# जिम्बाब्वे: 289/4 (50 ओवर), बुलावायो 28 मई (2010)
► भारत और जिम्बाब्वे के बीच अबतक 50 ओवर में बने न्यूनतम स्कोर
# जिम्बाब्वे 65, 24.3 ओवर में. हरारे 29 अगस्त, 2005
# भारत 168, 43.5 ओवर में, बुलावायो 15 फरवरी 1997
► भारत और जिम्बाब्वे (बड़ी जीत)
# 161 रन भारत, हरारे 29 अगस्त 2005
# 37 रन जिम्बाब्वे, हरारे 30 सितंबर 1998
► भारत और जिम्बाब्वे (व्यक्तिगत रन)
# सचिन तेंदुलकर 1377 रन, मैच 34, 49.17 औसत
# एंडी फ्लॉवर 1298 रन (जिम्बाब्वे), मैच 36, 40.56 औसत
► सर्वाधिक रन 1 पारी में बनानें वाले बल्लेबाज (भारत बनाम जिम्बाब्वे)
# 175 रन कपिल देव (भारत, 18 जून 1983 टनब्रिज वेल्स)
# 145 रन एंडी फ्लॉवर (जिम्बाब्वे, 14 सितंबर 2002 कोलंबो)
► सर्वाधिक विकेट 1 पारी में बनानें वाले बल्लेबाज (भारत बनाम जिम्बाब्वे)
# 45 अजीत आगरकर (भारत, 26 मैच में , 24.26 औसत)
# 39 हीथ स्ट्रीक (जिम्बाब्वे, 35 मैच में, 38.02 औसत)
► 1 मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (भारत बनाम जिम्बाब्वे)
# अमित मिश्रा (भारत) 48/6 , 3 अगस्त 2013, बुलावायो
# हीथ स्ट्रीक (जिम्बाब्वे) 32/5, 15 फरवरी 1997, बुलावायो
► सर्वाधिक मैच खेलने वाले 38/38 एलिस्टेयर कैम्बेल और ग्रांट प्लॉवर (जिम्बाब्वे)
# सर्वाधिक मैच भारत के तरफ से खेलने वाले सौरव गांगुली हैं जिन्होंने 36 मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले है