चीन-आसियान एक्सपो में दिखेगी आकर्षक हांगझाऊ शहर की झलक (Image Source: IANS)
चीन का आकर्षक शहर होने के नाते हांगझाऊ 20वें चीन-आसियान एक्सपो में दुनिया को शहर का आकर्षण और जीवन शक्ति दिखाएगा और एक्सपो के दौरान आर्थिक व व्यापारिक आदान-प्रदान बैठक का आयोजन करेगा।
बताया जाता है कि एक्सपो में हांगझाऊआधुनिक प्रदर्शन प्रौद्योगिकी और ऑडियो, वीडियो, वस्तु व अन्य माध्यम से एशियाई खेल, डिजिटल अर्थव्यवस्था और वैश्विक धरोहर तीन भागों में दुनिया को अपना आकर्षण दिखाएगा।
हांगझाऊ एशियाई खेलों का उद्घाटन 23 सितंबर को होगा। एशियाई खेलों के खंड में खेल मैदान, प्रतिस्पर्धा, कार्यक्रम और शुभंकर आदि से एशियाई खेलों की तैयारी में हांगझाऊका प्रयास दिखाया जाएगा।