अस्ताना ओपन: रुब्लेव को हराकर सितसिपास फाइनल में
विश्व के छठे नंबर के खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास शनिवार को अन्द्रेई रुब्लेव को हराकर अस्ताना ओपन के फाइनल में पहुंच गए। सितसिपास का यह छठा टूर लेवल फाइनल है। यूनान के सितसिपास ने दो घंटे 10 मिनट तक चले मुकाबले में...
विश्व के छठे नंबर के खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास शनिवार को अन्द्रेई रुब्लेव को हराकर अस्ताना ओपन के फाइनल में पहुंच गए। सितसिपास का यह छठा टूर लेवल फाइनल है।
यूनान के सितसिपास ने दो घंटे 10 मिनट तक चले मुकाबले में पांचवीं सीड रुब्लेव को 4-6, 6-4, 6-3 से हराया।
सितसिपास ने इस जीत से रुब्लेव के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 6-4 कर लिया है।
Also Read: Live Cricket Scorecard
सितसिपास का रविवार को होने वाले फाइनल में नोवाक जोकोविच या दानिल मेदवेदेव से मुकाबला होगा।
Latest Sports News