इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर चीन सुदीरमन कप के सेमीफाइनल में (Image Source: Google)
मेजबान चीन ने यहां इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर बैडमिंटन के सुदीरमन कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चीन, जिसने पिछले 17 संस्करणों में से 12 जीते हैं और कभी भी सेमीफाइनल से नहीं चूका है, का अगला मुकाबला जापान से होगा, जिसने शुक्रवार को थाईलैंड को 3-2 से हरा दिया।
मिक्स्ड डबल्स जोड़ी झेंग सिवेई और हुआंग याकियोंग को पहले मुकाबले में रिनोव रिवाल्डी और ग्लोरिया इमानुएल विदजाजा को कड़े संघर्ष में हराया।