Injured Rafael Nadal withdraws from French Open (Image Source: Google)
Injured Rafael Nadal: राफेल नडाल ने जनवरी में लगी कूल्हे की चोट से उबरने में नाकाम रहने के बाद गुरुवार को फ्रेंच ओपन 2023 से नाम वापस ले लिया। 14 बार के चैंपियन 2005 में अपने टूर्नामेंट की शुरूआत के बाद पहली बार सीजन के दूसरे मेजर में नहीं खेलेंगे।
फ्रेंच ओपन पेरिस में 28 मई से शुरू होकर 11 जून तक चलेगा। 36 वर्षीय नडाल ने जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद से किसी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है, जहां उन्हें अपने बाएं पैर में इलियोपोसस मांसपेशी में चोट लग गई थी।
नडाल और उनकी टीम छह से आठ सप्ताह की रिकवरी अवधि की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन नडाल एक्शन में नहीं लौटे हैं।