Jr Women's World Cup: India drawn in Pool C, to open campaign against Canada (Image Source: IANS)
Women's Junior Hockey World Cup: चीली में इसी साल होने वाले महिला जूनियर हॉकी विश्व कप के लिए भारत को बेल्जियम, कनाडा और जर्मनी के साथ ग्रुप सी में रखा गया है। 29 नवंबर को आयोजन के पहले दिन कनाडा के खिलाफ भारत अपने अभियान की शुरूआत करेगा।
भारत उन 16 टीमों में शामिल है जिन्हें 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक खेले जाने वाले टूनार्मेंट में चार-चार टीमों के चार समूहों में बांटा गया है।
दुनिया की 16 सर्वश्रेष्ठ महिला जूनियर टीमों का यह आयोजन सैंटियागो के नेशनल स्टेडियम के नए मैदानों पर खेला जाएगा।