नेशनल गेम्स: तेलंगाना ने केरल को हराकर मिश्रित टीम में स्वर्ण पदक अपने नाम किया (Image Source: Google)
तेलंगाना के बी साई प्रणीत ने केरल के बहुचर्चित और फार्म में चल रहे एचएस प्रणय को सोमवार को यहां 36वें नेशनल गेम्स में 18-21, 21-16, 22-20 से हराकर अपनी टीम को बैडमिंटन मिश्रित टीम का स्वर्ण पदक दिलाने में मदद की। उनकी जीत सुमीत रेड्डी और सिक्की रेड्डी की पति-पत्नी की जोड़ी के एक और शानदार प्रदर्शन के बलबूते आई है, जिन्होंने एमआर अर्जुन और ट्रीसा जॉली की युवा जोड़ी को 21-15, 14-21, 21-14 में हराया।
सामिया फारूकी ने टीआर गौरीकृष्णा को 21-5, 21-12 से हराकर तेलंगाना को जश्न मनाने के लिए मौका दिया।
कोर्ट पर जीत जितनी मिली, रणनीति के मोर्चे पर भी तेलंगाना ने स्कोर किए। उन्होंने अनुभवी सुमीत और सिक्की को शुरूआती मिश्रित युगल में विष्णुवर्धन गौड़ और गायत्री गोपीचंद से आगे रखने का फैसला किया, जो महाराष्ट्र के खिलाफ हार गए थे।