A week of suspense and excitement for Indians (Image Source: IANS)
भारत के 18 साल के युवा चेस खिलाड़ी आर प्रज्ञानानंद ने फिडे विश्व कप शतरंज टूर्नामेंट में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। साथ ही उनके पास एक नया इतिहास रचने का सुनहरा मौका भी है।
भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर आर. प्रगनानंद ने सोमवार को दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी अमेरिकी ग्रैंड मास्टर फैबियानो कारूआना को हराकर फिडे विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया और देश के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया।
इस दौरान भारत के 18 वर्षीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रगनानंद ने अगले साल कनाडा में होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए अपनी सीट बुक कर ली।