Clifford Miranda: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने गुरुवार को भारत के पूर्व खिलाड़ी क्लिफोर्ड मिरांडा को अगले साल कतर में होने वाले एएफसी अंडर 23 एशिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट के आगामी क्वालीफायर के लिए भारत की अंडर-23 टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया।
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) की तकनीकी समिति ने क्लिफोर्ड मिरांडा के नाम की सिफारिश की थी, जिसकी बैठक गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई और इसकी अध्यक्षता आईएम विजयन ने की।
एआईएफएफ ने गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर एक रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए कहा, "व्यापक विचार-विमर्श के बाद, समिति ने भारतीय पुरुष अंडर-23 राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिए क्लिफोर्ड मिरांडा की सिफारिश की। समिति ने सहायक कोच के रूप में नल्लप्पन मोहनराज, गोलकीपिंग कोच के रूप में रघुवीर खानवलकर और फिटनेस कोच के रूप में गेविन एलियास अरुजो की सिफारिश की।''