AIFF president congratulates Brazil for winning FIFA Women’s World Cup 2027 bid (Image Source: IANS)
FIFA Women:
![]()
नई दिल्ली, 17 मई (आईएएनएस) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने शुक्रवार को ब्राजील फुटबॉल एसोसिएशन (सीबीएफ) के अध्यक्ष एडनाल्डो रोड्रिग्स से मुलाकात की और ब्राजील को फीफा महिला विश्व कप 2027 की मेजबानी आवंटित किए जाने पर हार्दिक बधाई दी।