'Amazed and honoured': Hardik Singh reacts to his FIH Player of the Year Award 2023 nomination (Image Source: IANS)
Hardik Singh:

बेंगलुरू, 22 नवंबर (आईएएनएस) चोट के कारण एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 के बीच में ही भुवनेश्वर-राउरकेला से बाहर होने से लेकर एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने तक, हॉकी टीम के मिडफील्डर हार्दिक सिंह के लिए 2023 एक उतार-चढ़ाव वाला वर्ष साबित हुआ है।