Advertisement
Advertisement
Advertisement

कुश्ती : सेमीफाइनल में बजरंग समेत चार भारतीय पहलवानों को शिकस्त

Asian Games: भारतीय कुश्ती के लिए एशियन गेम्स 2023 में शुक्रवार का दिन निराशाजनक रहा। बजरंग पुनिया समेत चार पहलवानों को हार का सामना करना पड़ा।

Advertisement
IANS News
By IANS News October 06, 2023 • 11:34 AM
Asian Games: Kiran, Sonam, Aman, and Bajrang lose in semis of wrestling event
Asian Games: Kiran, Sonam, Aman, and Bajrang lose in semis of wrestling event (Image Source: IANS)

Asian Games:  भारतीय कुश्ती के लिए एशियन गेम्स 2023 में शुक्रवार का दिन निराशाजनक रहा। बजरंग पुनिया समेत चार पहलवानों को हार का सामना करना पड़ा।

कुश्ती में गोल्ड के लिए यह भारत की उम्मीदों को करारा झटका लगा है।

भारत के अमन सहरावत शुक्रवार को पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में जापान के तोशीहिरो हसेगावा से 10-12 अंकों से हार गए। अब कांस्य पदक के मुकाबले में उनका मैच रेपचेज राउंड के विजेता से होगा।

महिला कुश्ती में सोनम अपना महिला फ्रीस्टाइल 62 किग्रा मुकाबला उत्तर कोरिया की ह्योंगयोंग मुन से 0-7 से हार गईं। वह रेपचेज विजेता के खिलाफ कांस्य पदक मैच में उतरेंगी।

किरण अपना महिला फ्रीस्टाइल 76 किग्रा सेमीफाइनल मुकाबला कजाकिस्तान की ज़मिला बाकबर्गेनोवा से 2-4 अंकों के अंतर से हार गईं। वह अगला मुकाबला कांस्य पदक मुकाबले में लड़ेंगी।

बजरंग पुनिया सेमीफाइनल मुकाबला हारने वाले और कांस्य पदक मुकाबले में पहुंचने वाले चौथे भारतीय पहलवान बन गए। वह अपना पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा मुकाबला ईरान के रहमान अमौजादखलीली से 0-8 अंकों के अंतर से हार गए।


Advertisement
Advertisement