श्रीमंत झा ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का मान बढ़ाया है। उन्होंने यूएई के शारजाह में आयोजित एशियन पैरा आर्म रेसलिंग कप 2025 के 85 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। श्रीमंत ने इस पदक को देश के शहीद जवानों को समर्पित किया है।
शानदार ताकत, तकनीक और धैर्य का प्रदर्शन करते हुए पदक जीतने वाले श्रीमंत झा ने कहा, "यह मेरे लिए एक विशेष उपलब्धि है। मैं हर मैच देश के वीर जवानों की प्रेरणा से खेलता हूं। अब मेरा लक्ष्य आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम और ऊंचा करना है। मेरी हर जीत देश के उन वीर जवानों के लिए है, जिन्होंने अपनी जान देश की सुरक्षा में न्योछावर की। यह सिल्वर मेडल मैं उन सभी शहीदों को समर्पित करता हूं।"
एशियन पैरा आर्म रेसलिंग कप 2025 की शुरुआत 4 दिसंबर से हुई थी। यह टूर्नामेंट 10 दिसंबर 2025 तक शारजाह में खेला जाएगा।