Advertisement
Advertisement
Advertisement

दीक्षा ने लॉस एंजेलिस में 1500 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा; साबले पुरुषों की 5000 मीटर में दूसरे स्थान पर रहे

Los Angeles: नई दिल्ली, 12 मई (आईएएनएस) मध्य प्रदेश की ट्रैक एथलीट केएम दीक्षा ने लॉस एंजेलिस में साउंड रनिंग ट्रैक फेस्टिवल में महिलाओं की 1500 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Advertisement
IANS News
By IANS News May 12, 2024 • 13:38 PM
Athletics: Deeksha breaks 1500m NR in Los Angeles; Sable finsihes second in men's event
Athletics: Deeksha breaks 1500m NR in Los Angeles; Sable finsihes second in men's event (Image Source: IANS)

Los Angeles:

नई दिल्ली, 12 मई (आईएएनएस) मध्य प्रदेश की ट्रैक एथलीट केएम दीक्षा ने लॉस एंजेलिस में साउंड रनिंग ट्रैक फेस्टिवल में महिलाओं की 1500 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया।

25 वर्षीय भारतीय ने विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर कांस्य स्पर्धा में 4:04.78 का समय लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। इस प्रक्रिया में उन्होंने वारंगल में 2021 राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हरमिलन बैंस द्वारा निर्धारित 4:05.39 के पिछले रिकॉर्ड को बेहतर किया।

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) के अनुसार दीक्षा का राष्ट्रीय रिकॉर्ड सत्यापन के अधीन है।

लॉस एंजेलिस में पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ में, स्टार डिस्टेंस धावक अविनाश साबले अपने राष्ट्रीय 5,000 मीटर ट्रैक रिकॉर्ड में सुधार करने से चूक गए और 13:20.37 का समय लेकर दूसरे स्थान पर रहे, जबकि गुलवीर सिंह ने 13:31.95 का समय लिया।

महिलाओं की 5000 मीटर में पारुल चौधरी अपना राष्ट्रीय स्तर सुधारने से मामूली अंतर से चूक गईं। वह 15:10.69 (राष्ट्रीय रिकॉर्ड से 0.34 सेकेंड पीछे) का समय लेकर पांचवें स्थान पर रहीं। उनकी हमवतन अंकिता ने 15:28.88 का समय निकालकर 10वां स्थान हासिल किया।


Advertisement
Advertisement