ATP Finals: Bopanna-Ebden seal semis spot in Turin (Image Source: IANS)
ATP Finals:

ट्यूरिन (इटली), 17 नवंबर (आईएएनएस) भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने अपने युगल जोड़ीदार ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन के साथ वेस्ले कूलहोफ और नील स्कूपस्की को शुक्रवार को 6-4, 7-6(5) के स्कोर से हराकर एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।