BATC: Indian women blank Hong Kong in QF, confirm maiden medal (Image Source: IANS)
Hong Kong:
![]()
शाह आलम, 16 फरवरी (आईएएनएस) भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में हांगकांग को 3-0 से हराकर बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप (बीएटीसी) के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ अपना पहला पदक पक्का कर लिया।