Bengaluru Bulls head coach Randhir Singh Sehrawat attributes to ‘small mistakes in strategy’ his tea (Image Source: IANS)
Randhir Singh Sehrawat: बेंगलुरु बुल्स के मुख्य कोच रणधीर सिंह सहरावत ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन 11 में रोमांचक मुकाबले में यू मुंबा के खिलाफ अपनी टीम के एक अंक की हार के लिए छोटी-छोटी गलतियों को जिम्मेदार ठहराया है।
सोमवार को नोएडा इंडोर स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स को यू मुंबा से 38-37 से एक करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
प्रदीप नरवाल के सुपर 10 के बावजूद बेंगलुरु बुल्स जीत हासिल नहीं कर सकी। यू मुंबा के अजीत चौहान के सुपर 10 और मंजीत के 9 अंक निर्णायक साबित हुए।