BIMSTEC Aquatics Championships: Host India wins overall trophy, team Thailand comes second (Image Source: IANS)
BIMSTEC Aquatics Championships:
![]()
नई दिल्ली, 10 फरवरी (आईएएनएस) पहली बिम्सटेक एक्वेटिक्स चैंपियनशिप 2024 शुक्रवार को संपन्न हुई, जिसमें टीम इंडिया ने 360 अंकों के साथ ओवरऑल ट्रॉफी अपने नाम की। कुल 19 स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय तैराकों ने पुरुष और महिला चैंपियन ट्रॉफी भी जीतीं और पुरुष और महिला गोताखोरी टीमों ने भी डाइविंग चैंपियन ट्रॉफी जीतीं।