Chennai: Asian Champions Trophy Hockey 2023: India vs Pakistan (Image Source: IANS)
Asian Champions Trophy Hockey: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बुधवार को यहां मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी चेन्नई 2023 के अपने अंतिम ग्रुप मैच में पाकिस्तान को 4-0 से हरा दिया।
इस प्रभावशाली जीत के साथ भारत तालिका में शीर्ष पर रहा और सेमीफाइनल में चौथे स्थान पर मौजूद जापान से भिड़ेगा।
भारतीय टीम की जीत हरमनप्रीत सिंह (15', 23') के दो गोलों से हुई, जबकि जुगराज सिंह (36') और आकाशदीप सिंह (55') ने भी महत्वपूर्ण गोल करके जीत पर मुहर लगा दी।