Club WC: Man City cruise into with Al Ain win (Image Source: IANS)
Club WC: मैनचेस्टर सिटी ने सोमवार को अल ऐन पर 6-0 की शानदार जीत। इसी के साथ उसने फीफा क्लब विश्व कप 2025 के राउंड ऑफ-16 में जगह बना ली है। इस जीत के साथ ही जुवेंटस का क्वालीफिकेशन भी तय हो गया है।
इस मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी की ओर से इल्के गुंडोगन (8' और 73') ने 2 गोल दोगे। इनके अलावा क्लाउडियो एचेवेरी (27'), एर्लिंग हैलैंड (45+5'), ऑस्कर बॉब (84') और रेयान चेर्की (89') ने टीम ने एक-एक गोल किए।
पेप गार्डियोला की टीम हमेशा अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर नहीं रही, लेकिन जब गुंडोगन ने उन्हें आठवें मिनट में बढ़त दिलाई, उसके बाद से टीम ने लगातार पकड़ बनाए रखी।