Davis Cup: Rohan Bopanna bids adieu in style as India thrash Morocco 4-1 in World Group II First Rou (Image Source: IANS)
World Group II First Round: रोहण बोप्पाना ने डेविस कप से जीत के साथ विदाई ली। उन्होंने यहां रविवार को युकी भांबरी के साथ मिलकर वर्ल्ड ग्रुप-2 के डबल्स मैच में इलियट बेनचेट्रिट-यूनुस लालामी लारौसी की मोरक्कन जोड़ी को 6-2, 6-1 से हरा दिया।
देश के सर्वोच्च रैंकिंग वाले एकल खिलाड़ी सुमित नागल ने लखनऊ के गोमती नगर में विजयंत खंड मिनी स्टेडियम में खेले गए डेविस कप विश्व ग्रुप-2 के पहले दौर के मैच में यासीन डिलीमी को 6-3, 6-3 से हराया, जिससे भारत ने 4-1 की अजेय बढ़त बना ली।
दिग्विजय प्रताप सिंह ने वालिद अहौदा के खिलाफ पांचवां मुकाबला 6-1, 5-7, 10-6 से जीतकर भारत की जीत पक्की कर दी।