Rangiri Dambulla International Cricket Stadium: महिला द हंड्रेड में शनिवार को एलिमिनेटर मुक़ाबला ओवल इनविसिंबल्स और लंदन स्पिरिट के बीच होगा। लंदन स्पिरिटके लिए खेलने वाली दीप्ति शर्मा ने इस सीज़न ओवल के ख़िलाफ़ दो शानदार प्रदर्शन किए हैं। लॉर्ड्स में हुए टाई मुक़ाबले में दीप्ति ने 44 रन बनाने के साथ 18 रन देकर तीन विकेट लिए थे। इसके बाद रविवार को द ओवल में उन्होंने नाबाद 46 रन की पारी खेली थी।
दीप्ति को उम्मीद है कि उनकी टीम मिलकर एक बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और ओवल को हराने में क़ामयाब रहेगी।
दीप्ति ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, "क्योंकि हम इस सीज़न उनके ख़िलाफ़ तीसरा मुक़ाबला खेलने जा रहे हैं, तो हमें हमारी रणनीति पता है। हमें बस चीज़ों को सरल रखना है और यही मैं हमेशा सोचती हूं। मैं बस हर मैच का लुत्फ़ उठाती हूं और खुद को मैदान पर जाहिर करती हूं। यही मैं अपने खेल के पहले दिन से कर रही हूं।"