Dreams shattered, but the hope lives on after India faces reality check in AFC Asian Cup (Image Source: IANS)
AFC Asian Cup:
![]()
दोहा, 19 जनवरी (आईएएनएस) एएफसी एशिया कप 2023 में भारत के अभियान को गुरुवार रात को गंभीर झटका लगा, जब वे ग्रुप बी मुकाबले में उज्बेकिस्तान से 0-3 से हार गए। मुख्य कोच इगोर स्टिमैक ने प्रशंसकों से माफी मांगी जिन्होंने बड़ी संख्या में टीम का समर्थन किया।