Durand Cup 2025: Home favourites hope for strong start to build early advantage (Image Source: IANS)
Durand Cup: 23 जुलाई से शुरू हो रहा 134वां डूरंड कप कोलकाता, जमशेदपुर, शिलांग, कोकराझार और इम्फाल में खेला जाएगा। पांच शहरों में 10 मैचों का आयोजन होगा।
इंडियन सुपर लीग की शीर्ष टीमें ईस्ट बंगाल एफसी और जमशेदपुर एफसी पहले दो मैच के दिनों में एक के बाद एक मुकाबले खेलेंगी, जबकि मोहम्मडन स्पोर्टिंग, शिलांग लाजोंग एफसी और नेरोका एफसी जैसी अन्य शीर्ष स्थानीय दावेदार टीमों के साथ कम-से-कम तीन मैच खेलेगी।
दूसरे हफ्ते से आईएसएल चैंपियन मोहन बागान सुपर जायंट, मौजूदा चैंपियन नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और आईएसएल टीम पंजाब एफसी जैसे क्लब अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। जो टीमें पहले हफ्ते में ही अच्छा प्रदर्शन कर के शुरुआती तीन अंक हासिल कर लेंगी, उन्हें नॉकआउट स्टेज में जगह बनाने में काफी मदद मिलेगी।