Durand Cup: Kerala Blasters, Indian Air Force to end campaign, Rajasthan-Indian Army in key clash (Image Source: IANS)
Indian Air Force: 132वें डूरंड कप के ग्रुप मैचों के अंतिम दिन सोमवार को कोलकाता के ईस्ट बंगाल मैदान में केरला ब्लास्टर्स और इंडियन एयर फोर्स के बीच मैच होगा। इसके बाद कोकराझार के एसएआई स्टेडियम में भारतीय सेना और राजस्थान यूनाइटेड के बीच एक महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा।
कोलकाता में ग्रुप सी का पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.00 बजे शुरू होगा, जबकि ग्रुप एफ का दूसरा मैच कोकराझार में भारतीय समयानुसार शाम 6.00 बजे शुरू होगा।
केरला ब्लास्टर्स-आईएएफएफटी मैच का परिणाम जो भी हो, दोनों टीमें डूरंड कप के इस संस्करण का अपना अंतिम मैच खेलेंगी।