FIDE world runner-up Praggananda meets Stalin (Image Source: IANS)
भारतीय शतरंज स्टार और फिडे विश्व कप के उपविजेता आर. प्रगनानंदा ने बुधवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से मुलाकात की।
18 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंदा ने इतिहास रच दिया। वह शतरंज विश्व कप के फाइनल में पहुंच गए थे। पूरा देश उनके इस शानदार प्रदर्शन से खुश हैं। इस बीच प्रगनानंदा ने स्टालिन से मुलाकात की।
इस दौरान शतरंज के जादूगर के माता-पिता, रमेश बाबू और नागलक्ष्मी और कोच आरबी रमेश भी उपस्थित थे।