FIH Hockey Pro League: Indian women’s team goes down 0-3 against Argentina (Image Source: IANS)
FIH Hockey Pro League:
एंटवर्प, 26 मई (आईएनएस)। भारतीय महिला हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग 2023/24 के बेल्जियम चरण के अंतिम मैच में रविवार को अर्जेंटीना से 0-3 से हार गयी। विजेता टीम के लिए सेलिना डी सांतो (1’), मारिया कैंपोय (39’) और मारिया ग्रेनाटो (47') ने गोल किये।