FIH Pro League: India look to continue winning momentum against Germany (Image Source: IANS)
FIH Pro League: कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में भारत की पुरुष हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग 2024-25 में अपने अभियान को मजबूती देने के लिए जर्मनी के खिलाफ खेलने को तैयार है। टीम ने अपने पहले मुकाबले में स्पेन से 1-3 की हार के बाद शानदार वापसी करते हुए दूसरे मैच में 2-0 से जीत दर्ज की थी। अब भारत इसी लय को जर्मनी के खिलाफ भी बनाए रखना चाहेगा।
दो मैचों में तीन अंकों के साथ भारत फिलहाल अंक तालिका में आठवें स्थान पर है और ऊंचे पायदान पर पहुंचने की कोशिश करेगा।
टीम का एक अहम लक्ष्य पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने की अपनी क्षमता में सुधार करना है। स्पेन के खिलाफ दो मैचों में भारत ने सात पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किए, लेकिन कोई भी गोल में नहीं बदल सका। ऐसे में आगामी मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ी इन मौकों को भुनाने पर खास ध्यान देंगे।