FIH Pro League: Indian women's hockey team finishes eighth after 2-3 loss to Britain (Image Source: IANS)
FIH Pro League: भारतीय महिला हॉकी टीम ने एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2023/24 में अपना अभियान रविवार को ग्रेट ब्रिटेन के हाथों 2-3 की हार के साथ समाप्त किया।
लालरेमसियामि (14') और नवनीत कौर (23') ने भारत के लिए गोल किये जबकि ब्रिटेन के लिए चार्लोट वाटसन (3') और ग्रेस बाल्सडन (56', 58') ने गोल दागे।
भारतीय टीम इस हार के बाद 16 मैचों से आठ अंक जुटाकर प्रो लीग में आठवें स्थान पर रही।