French Open: Djokovic advances with easy victory as Zverev builds up on Nadal win (roundup) (Image Source: IANS)
French Open:
![]()
पेरिस, 31 मई (आईएएनएस) शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने रिकॉर्डतोड़ 25वें ग्रैंड स्लैम की तलाश में आसान जीत के साथ फ्रेंच ओपन के अगले दौर में प्रवेश कर लिया जबकि क्ले कोर्ट के बादशाह स्पेन के राफेल नडाल को हराने वाले एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए डेविड गोफिन के खिलाफ गुरूवार को एक और मास्टरक्लास का प्रदर्शन किया।