Hockey India Annul Awards: Abhishek credits team for his nomination in two categories (Image Source: IANS)
Hockey India Annul Awards:
![]()
नई दिल्ली, 30 मार्च (आईएएनएस) हॉकी इंडिया वार्षिक 2023 में दो पुरस्कारों के लिए नामांकित होने के बाद भारतीय पुरुष टीम के फॉरवर्ड अभिषेक काफी उत्साहित हैं, जो रविवार को नई दिल्ली में एक समारोह में प्रस्तुत किए जाएंगे। अभिषेक, जिन्होंने अपने निरंतर प्रदर्शन के लिए एक जबरदस्त वर्ष का आनंद लिया, को दो श्रेणियों में नामांकित किया गया है - हॉकी इंडिया धनराज पिल्लै पुरस्कार फॉरवर्ड ऑफ द ईयर 2023 (पुरुष) और हॉकी इंडिया बलबीर सिंह सीनियर अवार्ड फॉर प्लेयर ऑफ द ईयर 2023 (पुरुष)