Advertisement
Advertisement
Advertisement

यूरोप दौरे के लिए भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम का ऐलान

Hockey India: हॉकी इंडिया ने 22 सदस्यीय जूनियर महिला टीम की घोषणा की है, जो 21 से 29 मई के बीच यूरोप का दौरा करेगी।

Advertisement
IANS News
By IANS News May 06, 2024 • 15:28 PM
Hockey India name Jr women’s team for Europe tour
Hockey India name Jr women’s team for Europe tour (Image Source: IANS)

Hockey India: हॉकी इंडिया ने 22 सदस्यीय जूनियर महिला टीम की घोषणा की है, जो 21 से 29 मई के बीच यूरोप का दौरा करेगी।

भारत अपने गेम को मजबूत करने और विश्व मंच पर विरोधी टीमों पर हावी होने के लिए बेल्जियम, जर्मनी और नीदरलैंड में मैच खेलेगा।

भारत अपना पहला मैच 21 मई को ब्रेडा में ब्रेडेज़ हॉकी वेरेनिगिंग पुश के खिलाफ खेलेगा और फिर यहीं अगले दिन बेल्जियम के खिलाफ खेलेगा।

इसके बाद भारत एक बार फिर बेल्जियम से भिड़ेगा।

फिर, 26 मई को ब्रेडा में और 27 मई को जर्मनी में जर्मनी के खिलाफ लगातार मैच होंगे। इसके बाद टीम 29 मई को ओरांजे रूड के खिलाफ दौरे का अपना अंतिम मैच खेलने के लिए ब्रेडा लौटेंगे।

टीम का नेतृत्व डिफेंडर ज्योति सिंह करेंगी जबकि मिडफील्डर साक्षी राणा को उप-कप्तान बनाया गया है।

भारत जूनियर महिला टीम:

गोलकीपर: अदिति माहेश्वरी, निधि

डिफेंडर: ज्योति सिंह (कप्तान), लालथंटलुआंगी, अंजलि बरवा, पूजा साहू, ममिता ओरम, निररुकुल्लू

मिडफील्डर: क्षेत्रिमायुम सोनिया देवी, रजनी केरकेट्टा, प्रियंका यादव, खैदेम शिलेमा चानू, साक्षी राणा (उप-कप्तान), अनीशा साहू, सुप्रिया कुजूर

फॉरवर्ड: बिनिमा धान, हिना बानो, लालरिनपुई, इशिका, संजना होरो, सोनम, कनिका सिवाच


Advertisement
Advertisement