Hockey India's High-Performance Director conducts workshop for domestic head coaches (Image Source: IANS)
Hockey India:
![]()
पुणे, 16 मार्च (आईएएनएस) हॉकी इंडिया के हाई-परफॉर्मेंस निदेशक हरमन क्रूज़ ने पुणे में 14वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 के मौके पर समकालीन कोचिंग विधियों और जमीनी स्तर पर हॉकी विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का उद्देश्य घरेलू सर्किट में कोचों को उनके करियर की शुरुआत से ही युवा हॉकी खिलाड़ियों की सीखने की यात्रा को बढ़ाने के लिए कौशल से लैस करना था।