I want to dedicate this award to my team, says Savita after winning the Goalkeeper of the Year Award (Image Source: IANS)
Year Award:
![]()
नई दिल्ली, 21 दिसंबर (आईएएनएस) भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान और लंबे समय से गोलकीपर सविता ने अपना एफआईएच गोलकीपर ऑफ द ईयर अवार्ड "टीम को" समर्पित किया है, जिसे उन्होंने मंगलवार को एफआईएच हॉकी स्टार्स अवार्ड्स 2023 में जीता था।