Igor Stimac announces 28 probables for FIFA World Cup Qualifiers in November (Image Source: IANS)
FIFA World Cup Qualifiers:

नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस) भारतीय सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमैक ने फीफा विश्व कप 2026 के राउंड 2 और एएफसी एशियाई कप सऊदी अरब 2027 प्रारंभिक संयुक्त योग्यता के पहले दो मैचों के लिए शुक्रवार को 28 संभावितों की सूची की घोषणा की।