India lose 1–5 to clinical Belgium at FIH Women's Hockey Pro League (Credit: Hockey India) (Image Source: IANS)
Hockey Pro League: भारत की महिला हॉकी टीम शनिवार को एंटवर्प में एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2024/25 (महिला) में बेल्जियम से 1-5 से हार गई।
बेल्जियम के लिए 17 पेनल्टी कॉर्नर वाले रोमांचक मुकाबले में दीपिका (6') ने भारत को बढ़त दिलाई, इससे पहले हेलेन ब्रासेर (37', 55'), लूसी ब्रेने (41'), एम्ब्रे बॉलेनघिएन (54') और चार्लोट एंगलबर्ट (58') ने गोल करके मेजबान टीम की जीत पक्की कर दी।
खास तौर पर बेल्जियम के सभी पांच गोल पेनल्टी कॉर्नर से हुए।