India make bright start at World Deaf Shooting Championship (Image Source: IANS)
World Deaf Shooting Championship: भारत की 16 सदस्यीय बधिर निशानेबाजी टीम ने जर्मनी के हनोवर में आयोजित दूसरी विश्व बधिर निशानेबाजी चैंपियनशिप 2024 में शानदार शुरुआत करते हुए प्रतियोगिता के पहले दिन एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीता।
अनुया प्रसाद ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता, जबकि भारत ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में भी दो बार पोडियम पर जगह बनाई, जिसमें अभिनव देशवाल ने रजत और शुभम वशिष्ठ ने कांस्य पदक जीता।
अभिनव और शुभम ने चेतन सकपाल के साथ मिलकर इस स्पर्धा में टीम रजत पदक जीता।