Haryana leads Indian contingent with 31 athletes for World Para Athletics Championships 2025 (Image Source: IANS)
World Para Athletics Championships: विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 27 सितंबर से 5 अक्टूबर, 2025 तक नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया जाएगा। इस चैंपियनशिप के लिए शुक्रवार को एक मजबूत भारतीय दल की घोषणा की गई।
स्टार भाला फेंक खिलाड़ी और दो बार के पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल के नेतृत्व में टीम में अनुभवी पदक विजेताओं और उभरती प्रतिभाओं को मौका दिया गया है। इस टीम में प्रवीण कुमार, निषाद कुमार, होकाटो, सिमरन शर्मा, प्रीति पाल, नवदीप, धर्मबीर नैन और प्रणव सूरमा जैसे एथलीट शामिल हैं।
पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता धर्मबीर नैन और दो कांस्य पदक विजेता धावक प्रीति पाल को उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के ध्वजवाहक की भूमिका सौंपी गई है।