Kho Kho World Cup: भारतीय पुरुष टीम ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेला गया पहले खो खो विश्व कप 2025 का खिताब जीत लिया है। टीम इंडिया ने फाइनल मैच में नेपाल को 54-36 से हराया। इससे पहले भारतीय महिला टीम ने भी नेपाल को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
कप्तान प्रतीक वाईकर और टूर्नामेंट के स्टार खिलाड़ी रामजी कश्यप के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय पुरुष टीम ने नेपाल के खिलाफ खेले गए फाइनल में 54-36 से जीत दर्ज की। इससे पहले भारतीय महिला टीम ने खो खो वर्ल्ड कप के फाइनल में नेपाल को मात दी थी। महिला टीम ने 78-40 से नेपाल को हराया।
रामजी कश्यप ने पहले अटैक करते हुए नेपाल के सूरज पुजारा को बेहतरीन स्काईडाइव दिया। इसके बाद सुयश गरगेट ने भारत साहू को छकाकर भारत को महज चार मिनट में 10 अंक दिलाए। स्काईडाइव मेन इन ब्लू के नाम रहा और इससे टीम को पहले टर्न में शानदार शुरुआत मिली, जिससे उनके विरोधियों को ड्रीम रन से रोका जा सका। टर्न के आखिर में स्कोरलाइन भारतीयों के पक्ष में 26-0 थी, जो टीम के लिए एक शानदार शुरुआत रही।