Indian men's team keen to take on Spain in the FIH Hockey Pro League (Image Source: IANS)
FIH Hockey Pro League:
राउरकेला, 18 फरवरी (आईएएनएस) भारतीय पुरुष टीम सोमवार को बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2023/24 के राउरकेला चरण के पहले मैच में स्पेन से भिड़ने के लिए तैयार है। पिछली बार जब भारत ने भुवनेश्वर चरण में स्पेन का सामना किया था तो वह 4-1 से विजयी हुआ था।