ISL 2023-24: Chennaiyin face FC Goa in their last league stage game (Image Source: IANS)
FC Goa:
![]()
फतोर्दा, 13 अप्रैल (आईएएनएस) आईएसएल 2023-24 सीजन अपने क्लाइमैक्स के नजदीक पहुंच रहा है और एफसी गोवा व चेन्नइयन एफसी रविवार को शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार) फतोर्दा में श्रेष्ठता कायम करने के लिए भिड़ेंगी। दोनों टीमों की नजरें अपने-अपने लक्ष्यों पर हैं, लिहाजा इस मैच बेहद कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।