Chennaiyin FC: केरला ब्लास्टर्स एफसी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2023-24 की अंक तालिका के शीर्ष स्थान पर फिर से पहुंच गई है। ब्लास्टर्स ने बुधवार को कोच्चि स्थित अपने घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए दक्षिण भारतीय प्रतिद्वंद्वियों के रोमांचक मुकाबले में चेन्नइयन एफसी से 3-3 से ड्रा खेला। चेन्नइयन के ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर जॉर्डन मरे को दो गोल करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
हेड कोच इवान वुकोमानोविक और उनके ब्लास्टर्स ने बेहतरीन वापसी करते हुए मैच में तीन बार बराबरी की। केरला ब्लास्टर्स एफसी आठ मैचों में पांच जीत, दो ड्रा और एक हार से 17 अंक लेकर दूसरे स्थान से तालिका के शीर्ष पर आ गई है। वहीं, तीन बार बढ़त गंवाकर ड्रा खेलने से चेन्नइयन एफसी के मुख्य कोच ओवेन कॉयल निश्चित रूप से निराश होंगे। चेन्नइयन आठ मैचों में दो जीत, दो ड्रा और चार हार से आठ अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर बने हुए हैं।
मैच का पहला गोल पहले ही मिनट में आया, रहीम अली ने अपने जादुई टच से चेन्नइयन एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। ब्राजीलियाई अटैकिंग मिडफील्डर राफेल क्रिवेलारो ने अटैकिंग थर्ड में मिली फ्री-किक पर गेंद को नियर पोस्ट की तरफ डाला, जिस पर रहीम अली ने गेंद को बैक हिल करके हल्का सा टच दे दिया और गेंद ब्लास्टर्स के गोलकीपर सचिन सुरेश के दाहिनी तरफ से निकलकर फार पोस्ट में बॉटम कॉर्नर पर जा पहुंची।